कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुब्रह्मण्यम स्वामी के आवास के बाहर प्रदर्शन किया

नई दिल्ली : अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी के दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित आवास के बाहर हिंसक प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रियंका गांधी और पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए स्वामी को ‘बिना शर्त माफी’ मांगने को कहा।

कुछ प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़े और पुलिस के साथ उनकी उस वक्त झड़प हुई जब पुलिस ने उन्हें स्वामी के आवास की ओर बढ़ने से रोका। प्रदर्शन का नेतृत्व दिल्ली कांग्रेस के नेता हारन यूसुफ और मुकेश शर्मा कर रहे थे। यूसुफ ने कहा कि स्वामी के आरोप बिल्कुल निराधार हैं। हम उनके अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हैं और तत्काल बिना शर्त माफी मांगने को कहते हैं और अगर वह ऐसा करने में विफल रहते हैं तो हम प्रदर्शन को और तेज करेंगे। जहां कहीं भी वह जाएंगे हम उनका घेराव करेंगे, चाहे वह रेलवे स्टेशन हो या हवाई अड्डा या बस स्टैंड या कोई अन्य सार्वजनिक स्थान।

शर्मा ने कहा कि स्वामी विगत एक महीने से कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व के खिलाफ अपमानजनक और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। डीपीसीसी के मुख्य प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि यह बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। उन्हें अपने निराधार आरोपों और कटु हमलों के लिए अवश्य माफी मांगनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 22:03
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 22:03
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?