चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं भाजपा विरोधी दल : राजनाथ

चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं भाजपा विरोधी दल : राजनाथलखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का आरोप है कि भाजपा विरोधी पार्टियां चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहती हैं और 1992 में अयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाये जाने के बारे में कोबरा पोस्ट के स्टिंग आपरेशन को इतने साल बाद ऐन चुनाव के मौके पर दिखाया जाना इसका प्रमाण है तथा उम्मीद है कि चुनाव आयेाग इसका स्वत: ही संज्ञान लेगा।

सिंह ने आज यहां लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कोबरा पोस्ट के ‘स्टिंग आपरेशन’ के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘क्या इस स्टिंग को चुनाव के समय ही दिखाया जाना जरूरी था।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में जब कि अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंश मामले की कई एजेंसियां जांच कर चुकी हैं और मामला अदालत में विचाराधीन है। इस स्टिंग का दिखाया जाना स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था को सांप्रदायिक रंग देने की साजिश है।’

उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता से परेशान भाजपा विरोधी दल चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते है, इस ’स्टिंग’ को दिखाये जाने की ‘टाइमिंग’ से यह बात साफ हो गयी है। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इस संबंध में चुनाव आयेाग से शिकायत करेगी भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि चुनाव आयेाग स्वत: ही संज्ञान लेगा।

प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अमित शाह की कल शामली में किये इस आहवान पर कि यह बदला लेने का वक्त है, सिंह ने कहा, ‘शाह का आशय यह था कि जिन राजनीतिक दलों की सरकारों ने इतने वर्षों तक जनता के हितों को क्षति पहुंचायी है, उसकी भरपायी के लिए उनके खिलाफ मतदान करके की जानी चाहिए।’

इससे पूर्व, पार्टी के राज्य मुख्यालय से नामांकन के लिए जिला कचहरी रवाना होने से पूर्व राजनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘अटल-आडवाणी दो ऐसी हस्तियां रहीं जिन्होंने भाजपा को देश की सबसे बडी पार्टी बना दिया।’ यह कहते हुए कि पार्टी ने अपने सबसे लोकप्रिय नेता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में ‘प्रोजेक्ट’ किया है, सिंह ने कहा, ‘सारी सर्वे एजेंसियां चाहे वह देशी हो चाहे विदेशी सभी कह रही है कि भाजपा की सरकार बनना तय है।’ सिंह ने इसी के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं को संयम में रहकर मर्यादापूर्ण आचरण करने की नसीहत दी।

उन्होंने कहा, ‘संयम बनाकर रखें, मर्यादा का सम्मान करें। बहुत विनम्रापूर्वक कह रहा हूं कि आप सब राजनाथ सिंह हैं। जाति, पंथ, मजहब का ध्यान किये बिना हर घर जाएं और पार्टी के लिए जन-जन का सहयोग और समर्थन प्राप्त करें।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 19:55
First Published: Saturday, April 5, 2014, 19:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?