नरेंद्र मोदी को गंगा मैया के रूप में मेरी दादी ने काशी बुलाया है : आडवाणी

नरेंद्र मोदी को गंगा मैया के रूप में मेरी दादी ने काशी बुलाया है : आडवाणीज़ी मीडिया ब्यूरो

आदिपुर (गुजरात) : गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी लाल कृष्ण आडवाणी ने शुक्रवार को काफी भावनात्मक भाषण दिया और यह समझाने का प्रयास किया कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को गंगा मैया के रूप में उनकी दादी ने वाराणसी बुलाया है।

आडवाणी ने कहा, ‘अब मैं महसूस कर रहा हूं कि हमारा सपना अगले पांच साल में सच हो जाएगा क्योंकि हम अगली सरकार बनाने के बिल्कुल करीब हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब हम (विभाजन के बाद) भारत आए थे तब मेरी दादी पहले से ही 80 साल की थीं और वह काशी जाना चाहती थीं। वह काशी गईं, अपनी जिंदगी के शेष दिन बिताए और अंतत: वहीं उन्होंने प्राण त्याग दिए।’ उन्होंने कहा, ‘जब मोदी ने कहा कि उन्हें गंगा मैया ने काशी बुलाया है तब मुझे महसूस हुआ कि यह मेरी दादी हैं जिन्होंने गंगा के रूप में मोदी को बुलाया है।’

स्थानीय निकाय चुनाव में मतदान अनिवार्य बनाने संबंधी कानून को लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और उम्मीद जतायी कि अगले पांच साल में भारत का भविष्य बदल देंगे। आडवाणी ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘चुनाव में वोट डालना हमारा कर्तव्य है। धनी लोग हमेशा व्यवस्था के बारे में चिंता प्रकट करते रहते हैं लेकिन वे बमुश्किल ही वोट डालते हैं। मैं एक ऐसा कानून लाने के लिए मोदी को बधाई देता हूं जिसने मतदान अनिवार्य बना दिया।’ अनिवार्य मतदान कानून अब तक लागू नहीं किया गया है क्योंकि राज्यपाल ने उस पर अब तक दस्तखत नहीं किए हैं।

आडवाणी ने कहा, ‘मेरे पास प्रचार का बहुत कम वक्त है क्योंकि मतदान नजदीक आ रहा है। लेकिन मैं यहां आया हूं क्योंकि मेरा घर आदिपुर में है। वर्ष 1947 में देश विभाजन के बाद हम यहां आ गए थे। इस तरह, मैं हमेशा भावनात्मक रूप से कच्छ से जुड़ा रहा।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने 1952 से हर चुनाव में हिस्सा लिया। जब भारत आजाद हुआ, हम सभी ने आशा की थी कि हमारा राष्ट्र 2000 के बाद स्वर्ण काल में कदम रखेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तब हमने आशा की कि 21 वीं सदी में चीजें बदलेंगी लेकिन कुछ नहीं बदला।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Saturday, April 26, 2014, 00:55
First Published: Saturday, April 26, 2014, 00:55
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?