
बेतिया : सामाजिक राजनीतिक मुद्दों पर आधारित ‘गंगाजल’, ‘राजनीति’ और ‘सत्याग्रह’ जैसी सफल फिल्मों के निर्देशक और तीसरी बार अपना भाग्य आजमा रहे प्रकाश झा इसबार बिहार के बेतिया संसदीय क्षेत्र से अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं।
बेतिया संसदीय क्षेत्र के साथ लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत कुल सात संसदीय सीटों के लिए आगामी 12 मई को मतदान होना है।
61 वर्षीय जदयू उम्मीदवार प्रकाश झा का बेतिया लोकसभा सीट पर इसबार मुख्य रूप से मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद संजय जायसवाल एवं पूर्व राजद सांसद रघुनाथ झा सहित कुल 12 उम्मीदवारों से है।
प्रकाश झा ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बेतिया से वर्ष 2004 में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर की थी तथा वर्ष 2009 में लोजपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था पर पराजित रहे थे।
पश्चिम चंपारण जिले के प्रशासनिक मुख्यालय बेतिया में कुल मतदाताओं की संख्या 12.2 लाख है जिसमें मुख्य रूप से 1.50 लाख अल्पसंख्यक समुदाय, 1.30 अतिपिछडा समुदाय और 1.25 लाख ब्राह्मण समुदाय के मतदाता शामिल हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कथित ‘मोदी लहर’ के चलते जदयू उम्मीदवार को इसबार भाजपा प्रत्याशी की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लेकिन ब्राह्मण समुदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रकाश झा की नजर इस क्षेत्र के अपने समुदाय के मतदाताओं पर है जो अबतक भाजपा के पक्ष में मत देते रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 10, 2014, 15:04