RSS के शीर्ष नेताओं से मिले राजनाथ, दो घंटे तक चली गुफ्तगू

RSS के शीर्ष नेताओं से मिले राजनाथ, दो घंटे तक चली गुफ्तगूनई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष नेताओं से मुलाकात के एक दिन बाद भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज यहां संघ कार्यालय में संघ के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और समझा जाता है कि लोक सभा चुनाव के अंतिम चरण के सोमवार को होने वाले मतदान के बाद पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में चर्चा की।

भाजपा अध्यक्ष के साथ बैठक के दौरान सहकार्यवाह भैय्याजी जोशी और भाजपा मामलों को देखने वाले सुरेश सोनी मौजूद थे और इनके बीच करीब दो घंटे तक बैठक चली। इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत मौजूद नहीं थे। सू़त्रों ने बताया कि झंडेवालान स्थित आरएसएस कार्यालय में तीनों नेताओं की बैठक हुई और चुनाव के बाद की स्थिति पर चर्चा की।

बैठक के बारे में पूछे जाने पर भाजपा अध्यक्ष के करीबी सू़त्र ने बताया, ‘संघ ने जमीनी स्तर पर चुनाव में काफी मेहनत की है और राजनाथ जी इस बारे में संघ का आभार व्यक्त करने आए थे।’ यह पूछे जाने पर कि चुनाव बाद रणनीति के बारे में चर्चा हुई, सूत्र ने बताया कि ‘संघ रणनीति के बारे में चर्चा नहीं करता है।’

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कल चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात की थी। उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे मोदी ने नौ चरणों के लिए चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद दिल्ली लौटने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से भेंट की।

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कल ट्विट किया था, ‘चुनाव प्रचार में अंतिम रैली को संबोधित करने के बाद अटलजी का आशीर्वाद लिया। अभियान शुरू करने से पहले भी उनसे मिलने गया था। उनसे मुलाकात हमेशा से विशेष रहा है।’ गौरतलब है कि अंतिम चरण के तहत सोमवार को मतदान होना है जिसमें वारणसी सीट भी शामिल है जहां से मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 12:15
First Published: Sunday, May 11, 2014, 12:15
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?