
औरैया/मैनपुरी/फरूखाबाद : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के पक्ष में लहर चलने का दावा करते हुए कहा है कि मोदी मिसाइल से सांप्रदायिकता और जातिवाद की किलेबन्दी ढहने लगी है।
राजनाथ ने औरैया मैनपुरी और फरूखाबाद में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा, `हमने मोदी मिसाइल चलायी है जिससे जातिपात धर्म संप्रदाय की किलेबन्दी ढहने लगी है।` देश में मोदी के पक्ष में लहर होने का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता तय कर चुकी है कि अगले 15 अगस्त को मोदी ही लाल किले पर तिरांगा फहरायेंगे।
उन्होंने कहा कि देश की जनता जाति धर्म और संप्रदाय से उपर उठकर मोदी के पक्ष में मतदान करने के लिए एकजुट हो चुकी है। भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नीत संप्रग सरकार के साथ ही सपा बसपा पर निशाना साधा और कहा, `संप्रग सरकार 2जी स्पेक्ट्रम 3जी स्पेक्ट्रम और कोयला खदान आवंटन में साढे पांच लाख करोड़ रुपए के घोटालों में घिरी है और बावजूद इसके सपा और बसपा उसे समर्थन दे रहे हैं।`
यह कहते हुए कि केन्द्र सरकार के घोटालों में अब एक `जीजा घोटाला` भी शामिल हो गया है राजनाथ ने कहा कि सपा और बसपा प्रदेश की राजनीति में तो कांग्रेस का विरोध करते हैं पर केन्द्र में दोनों कांग्रेस नीत संप्रग सरकार का समर्थन करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 23:02