अहमदाबाद : गुजरात सरकार ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की जबर्दस्त जीत के बाद जल्द ही प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री के तौर पर विदाई देने के लिए 21 मई को विधानसभा के एक विशेष सत्र बुलाया है। मंत्री और राज्य भाजपा के प्रवक्ता नितिन पटेल ने आज यहां यह घोषणा की।
उन्होंने कहा, ‘चूंकि हमारे मुख्यमंत्री नरेंद्र भाई प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, हमने उन्हें विदाई देने के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का फैसला किया है।’ ऐसी उम्मीद है कि मोदी इस सत्र में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे लेकिन पटेल ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 17, 2014, 23:16