
बालेश्वर/क्योंझर/ तालचेर : लोकसभा चुनाव में हुए भारी मतदान का जिक्र करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इससे यह संकेत मिलता है कि उनकी जिम्मेदारियां बढ़ रही हैं । साथ ही उन्होंने केंद्र की कांग्रेस नीत संप्रग सरकार और ओडिशा की बीजद सरकार पर भी निशाना साधा।
ओडिशा में कई रैलियों को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘चुनाव के जो रूझान सामने आए हैं और ओडिशा के मतदान केंद्रों पर कल जो लगाव ‘दिखाया’, उससे मेरी जिम्मेदारी बढ़ गई है, विशेष तौर पर आपके प्रति।’ ओडिशा में भाजपा को कांग्रेस की बजाए नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद के मुख्य प्रतिद्वन्द्वी के रूप में देखा जा रहा है।
मोदी ने कहा ‘आपने हमेशा मुझे प्यार दिया है और मैं यह ब्याज सहित लौटाउंगा। हालांकि मैं भगवान सोमनाथ की धरती पर पैदा हुआ हूं, लेकिन भगवान जगन्नाथ की भूमि के लोगों के प्रति मेरा प्यार कम नहीं हुआ है।’ राज्य की 10 लोकसभा सीटों पर कल मतदान हुआ और शेष 11 सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा।
मोदी ने कहा, ‘राजनीतिक तौर पर मैं लोगों के मिजाज को समझ सकता हूं। देशभर के लोग सरकार बदलना और दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों को सबक सिखाना चाहते हैं।’ मोदी ने कहा, ‘मैं कल भारी गर्मी में बड़ी संख्या में वोट डालने आने वाले लोगों को बधाई देता हूं। मतदाताओं के मूड को देखते हुए, मैं अब दावा कर सकता हूं कि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पायेगी।’
ओड़िया भाषा में पढ़ने, लिखने में कथित अक्षमता के लिए बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक की आलोचना करते हुए मोदी ने हैरत जताई कि आखिर 15 साल से लोग उन्हें बर्दाश्त कैसे कर रहे हैं। मोदी ने कहा ‘जो आदमी आपकी भाषा ही नहीं समझता, आपकी पीड़ा महसूस नहीं करता वह आपको बेहतर प्रशासन कैसे देगा।’ उन्होंने कहा, ‘क्या आपके मुख्यमंत्री आपसे मिलते हैं ? क्या आपको ऐसे लोगों की जरूरत है ? आपने एक ऐसे व्यक्ति को 15 साल से तक बर्दाश्त किया जो आपकी भाषा तक नहीं समझता। मैडम सोनिया 10 वषरे से केंद्र में और यह सरकार 15 साल से राज्य में है.. आप मुझे 60 महीने दे दें।’
मोदी ने कहा, ‘ गांधीजी का सपना था। वह कांग्रेस को समाप्त करना चाहते थे और अब लोगों को इसे बाहर करने और देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मेरी मदद करनी चाहिए।’ भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में कई घोटाले हुए लेकिन उनकी चर्चा नहीं हुई क्योंकि केंद्र में हुए बड़े घोटालों के कारण वह दब गए। संप्रग सरकार पर ‘काला जादू’ से प्रभावित होने का आरोप लगाते हुए मोदी ने कहा कि कोयले से लेकर रोजगार के अवसर तक सभी चीजे समाप्त हो गई हैं और लोगों को कांग्रेस से मुक्ति पाना चाहिए। पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा कि वह ओडिशा को उसी तरह बदलेंगे जैसे उन्होंने गुजरात को बदला है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गरीबों को चुनाव के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया और चुनाव के दौरान ही उनके नाम की माला जपी लेकिन भाजपा ने उनकी सेवा करने का संकल्प लिया है।
मोदी ने आरोप लगाया ‘कांग्रेस नेता चुनाव के दौरान ही गरीब, गरीब रटते हैं। गरीबी एक नारा है..उनके लिए एक मानसिक स्थिति.. और उन्होंने गरीबी को पर्यटन की सामग्री बना डाला।’ उन्होंने राहुल गांधी का प्रत्यक्ष संदर्भ देते हुए कहा ‘यहां ऐसे ऐसे लोग हैं जिनके लिए गरीबी एक चुनावी नारा, मानसिक स्थिति और पर्यटन हैं।’ भाजपा नेता ने कहा ‘वे गरीब के घर इस तरह जाते हैं जैसे आप तीर्थ के लिए केदारनाथ और बद्रीनाथ जाते हैं। वे मीडिया के साथ जाते हैं और अच्छी तस्वीरें सुनिश्चित करने के लिए गरीब का भोजन खाते हैं।’ उन्होंने कहा एक राजनीतिज्ञ के तौर पर मैं गरीबों का मूड समझ सकता हूं। देश भर के लोग पूरी तरह बदलाव चाहते हैं और दिल्ली में सत्तारूढ़ लोगों को सबक सिखाना चाहते हैं।’ मोदी ने कहा कि गुजरात में कोयले का भंडार नहीं है लेकिन वहां अधिशेष बिजली है जबकि ओडिशा के बड़े हिस्से में बिजली की कमी है।
ओडिशा में इतिहास रचे जाने की उम्मीद जाहिर करते हुए मोदी ने दावा किया कि राज्य के लोग बीजद और कांग्रेस को खारिज करके चमत्कार करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 17:44