मुम्बई : मुम्बई उत्तर पश्चिम से चुनाव लड़ने वाली हिन्दी सिनेमा की बिंदास अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने आप को ‘निरक्षर’ घोषित किया है और अपनी पूरी सम्पत्ति 14.69 करोड़ रूपये बतायी है।
मुम्बई उत्तर पश्चिम सीट से कांग्रेस के गुरूदास कामत, शिवसेना के गजानन कीर्तिकार जैसे दिग्गजों का मुकाबला कर रही राखी (36) की चल सम्पत्ति 3.57 करोड़ रूपये और अचल सम्पत्ति 11 .12 करोड़ रूपये है।
राष्ट्रीय आम पार्टी उम्मीदवार राखी के पास 96,427 रूपये नकद और 39.13 लाख रूपये फिक्स डिपोजिट है। राखी के पास फोर्ड इंडीवर कार है जिसकी कीमत 21 लाख रूपये और 7.55 लाख रूपये का आभूषण है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 23:42