जसवंत को पार्टी का निर्णय मान लेना चाहिए था : राजनाथ

नई दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि जसवंत सिंह को पार्टी के उस फैसले को स्वीकार कर लेना चाहिए था जिसमें उन्हें राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट से नहीं उतारने का निर्णय किया था क्योंकि टिकट का मुद्दा पार्टी में किसी की अहमियत का आधार नहीं हो सकता है।

पार्टी में वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किये जाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए राजनाथ ने कहा कि अनुभवी एवं वरिष्ठ नेताओं के अनुभवों का उपयोग किया जायेगा चाहे किसी को लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिले या नहीं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘निश्चित तौर पर किसी को दरकिनार नहीं किया गया है। अगर किसी को टिकट नहीं मिला, इसका अर्थ यह नहीं है कि पार्टी में उसकी अहमियत नहीं है। उन्हें संसद, विधानसभा या पार्टी में दायित्व सौंपा जा सकता है। अगर सरकार बनती है, तब विभिन्न संस्थाओं में दायित्व हैं।’

राजनाथ का ध्यान जसवंत सिंह के उस फैसले की ओर दिलाया गया था जब पार्टी द्वारा बाड़मेर से टिकट नहीं दिए जाने के बावजूद उन्होंने वहां से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र भरा और पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 23:23
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 23:23
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?