अमेठी : अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ रही स्मृति ईरानी ने आज क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) को राहुल की ‘बी टीम’ करार देते हुए कहा कि उनका मुकाबला राहुल से है, उनकी बी टीम से नहीं।
स्मृति ने कहा कि अमेठी में मेरा मुकाबला राहुल गांधी से है, ना कि उनकी बी टीम से। अमेठी में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास राहुल की बी टीम के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में ‘आप’ और कांग्रेस की दोस्ती सभी ने देखी है। नैतिकता की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में सभी राजनीतिक मूल्यों को भुलाकर कांग्रेस से हाथ मिलाया था और सरकार बनाई थी। स्मृति ने कहा कि कांग्रेस धर्म और जाति की राजनीति करती है। उसका मकसद हमेशा समाज में विघटन पैदा करके राज करना रहा है। गांधी परिवार ने अमेठी से पारिवारिक रिश्ता होने की बात करके हमेशा वोट लिये लेकिन यहां के विकास के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि अमेठी में युवा रोजगार के लिये परेशान हैं। सड़क, बिजली और पानी की भी गम्भीर समस्या है। राहुल की पार्टी की सरकार 10 वर्षों तक देश को लूटती रही। भ्रष्टाचार का कुछ हिस्सा अमेठी भेज दिया होता तो इस क्षेत्र का भला हो गया होता। (एजेंसी
First Published: Monday, April 14, 2014, 20:42