लोकसभा चुनाव 2014 में रिकॉर्ड 66.38% मतदान

by Bimal kumar
लोकसभा चुनाव 2014 में रिकॉर्ड 66.38% मतदानज़ी मीडिया ब्‍यूरो/बिमल कुमार
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में सोमवार को तीन राज्यों की 41 सीटों पर मतदान के साथ सभी क्षेत्रों में मतदान का काम पूरा हो गया। इस चुनाव में अब तक का सर्वाधिक 66.38 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया। पिछला सर्वाधिक मतदान 1984 में दर्ज किया गया था जब 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

लोकसभा चुनाव के सभी नौ चरणों में कुल मिलाकर 66.38 फीसदी मतदान हुआ, जो लोकसभा चुनावों में अब तक का सर्वाधिक मतदान है। पिछला सर्वाधिक मतदान 1984 में दर्ज किया गया था जब 64.01 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 2009 के आम चुनाव में 58.19 फीसदी वोट पड़े थे।

चुनाव के अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश में 18, पश्चिम बंगाल में 17 और बिहार में छह लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल को छोड़कर बाकी स्थानों पर मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पश्चिम बंगाल में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुए संघर्ष में 25 लोग घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में अंतिम चरण में सबसे ज्यादा 79.96 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि उत्तर प्रदेश में 54.21प्रतिशत और बिहार में 56.67 फीसदी मतदान हुआ।

वाराणसी: चिलचिलाती गर्मी की परवाह नहीं करते हुए रिकॉर्ड संख्या में वाराणसी के लोगों ने इस लोकसभा सीट के लिए आज मतदान कर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और आप नेता अरविंद केजरीवाल का चुनावी भाग्य ईवीएम में सील कर दिया, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार कांग्रेस के अजय राय अपने कुर्ते पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगा कर एक मतदान केंद्र में प्रवेश कर संकट में पड़ गए हैं।

पुलिस ने चुनाव कानून और चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर राय के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है। चुनाव आयोग ने इस मामले की जांच का आदेश दिया है। यहां 43 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के बावजूद शाम छह बजे तक 56 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 2009 के पिछले आम चुनाव में 43 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ, जो काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और हिंसा या मतदान केंद्र पर कब्जा करने की कोई बड़ी घटना दर्ज नहीं की गई। पुलिस को कुछ स्थानों पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा जहां लोगों ने मतदाता सूची में नाम गायब होने की शिकायतें की थी। शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में अधिक मतदान हुआ। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंचते देखे गए।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान प्रतिशत के आखिरी आंकड़ों में थोड़ा सा बदलाव हो सकता है क्योंकि शाम छह बजे तक मतदान केंद्र के अंदर मौजूद मतदाताओं को भी मतदान की इजाजत दी गई है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 59 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में 56 प्रतिशत मतदान हुआ।

शहरी इलाकों में वाराणसी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 58 प्रतिशत मतदान हुआ। छावनी इलाके में 54 प्रतिशत मतदान हुआ और वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम छह बजे तक 53 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के सर्वाधिक हाई प्रोफाइल मुकाबले में वाराणसी के नदेसर, राम नगर, बेनियाबाग और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में सुबह सात बजे से ही लंबी कतार दिखने लगी थी। आप ने कुछ इलाकों में बूथ कब्जा की कथित कोशिश किए जाने की शिकायत की। शहर में और शहर के बाहर मुसलमान बहुसंख्यक इलाकों में भारी संख्या में लोग मतदान के लिए उमड़े।

इससे पहले दिन के वक्त कांग्रेस उम्मीदवार राय संकट में पड़ गए क्योंकि मतदान करने के लिए जाते वक्त अपने कुर्ता पर पार्टी का चुनाव चिह्न लगाए रखने के चलते चुनाव आचार संहिता का कथित उल्लंघन होने को लेकर पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देश पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126 और 130 तथा आईपीसी की धारा 171 (एच) के तहत राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। चुनाव अधिकारी प्रांजल यादव ने कहा कि किसी इलाके से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है और मतदान शांतिपूर्ण रहा।

उत्तर प्रदेश : सियासी लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण सूबे उत्तर प्रदेश में 16वीं लोकसभा के चुनावी दंगल के छठे और अंतिम चरण में आज बहिष्कार की छुटपुट घटनाओं के बीच 18 सीटों पर औसतन 54.21 फीसद मतदान हुआ। इसके साथ ही भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल समेत 328 उम्मीदवारों की तकदीर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मैराथन प्रक्रिया के छठे और अंतिम चरण में औसतन 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ जो वर्ष 2009 में हुए पिछले आम चुनाव में हुए 46. 55 प्रतिशत मतदान से नौ फीसद ज्यादा है। उत्तर प्रदेश में कुल छह चरणों में 80 लोकसभा सीटों पर हुए मतदान का प्रतिशत 58.29 रहा, जबकि वर्ष 2009 में हुए चुनाव में कुल 47.79 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतों की गणना 16 मई को होगी।

सिन्हा ने बताया कि छठे चरण में डुमरियागंज में 53.00 प्रतिशत, महराजगंज में 59. 54, गोरखपुर में 53. 89, कुशीनगर में 55. 20, देवरिया में 53. 30, बांसगांव में 50. 60, लालगंज में 56, आजमगढ में 55. 40, घोसी में 53. 92, सलेमपुर में 51. 80, बलिया में 53. 94, जौनपुर में 52. 80, मछलीशहर में 52. 22, गाजीपुर में 54. 60, चंदौली में 57. 24, वाराणसी में 55. 22, मिर्जापुर में 53. 64 और राबर्ट्सगंज में 54 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शाम छह बजे तक हुआ लेकिन नक्सल प्रभावित चकिया, दुद्धी तथा राबर्ट्सगंज स्थित मतदान केन्द्रों पर शाम चार बजे तक ही वोटिंग हुई।

आयोग के सूत्रों ने बताया कि कुछ स्थानों पर ईवीएम में खराबी की जानकारी मिली थी, जिसे फौरन ठीक कर दिया गया। चंदौली के एक बूथ पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश के चित्र वाले लैपटाप के इस्तेमाल की शिकायत आयी, मगर उसे भी तुरंत हटा दिया गया। उन्होंने बताया कि आज लालगंज में निजामाबाद और सलेमपुर लोकसभा सीट के बेलथरा के एक-एक बूथों पर मतदाताओं ने विभिन्न कारणों से स्वेच्छा से मतदान का बहिष्कार किया। महराजगंज से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक सदर विधानसभा क्षेत्र के बाघापार गांव में सड़क नहीं बनने के विरोध में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। मतदान केन्द्र के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर एकत्र हो गये और प्रशासन के कहने पर वोट डालने जा रहे लोगों को जबरन रोका। इस पर प्रशासन ने पीएसी तैनात कर दी जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गयी। गांव में 974 मतदाता हैं।

इसके अलावा महराजगंज के ही हूरलपुर गांव में रेलवे क्रासिंग पर फाटक नहीं बनने से नाराज ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। इस गांव में करीब एक हजार मतदाता हैं। यह वही रेलवे क्रासिंग है जहां फाटक ना होने की वजह से गत आठ मई की रात को ट्रेन की टक्कर लगने से जीप सवार 13 बारातियों की मौत हो गयी थी। बलिया में भी सलेमपुर क्षेत्र के कलवारी गांव में सड़क और बिजली की समस्या को लेकर मतदान के बहिष्कार की खबर है।

भाजपा और बसपा द्वारा छठे चरण के चुनाव में गड़बड़ी की आशंका और केन्द्रीय बलों की तैनाती की मांग के बीच आयोग ने इस दौर के मतदान के लिये पर्याप्त पुलिस तथा केन्द्रीय बल तैनात किये गये थे। इसके अलावा 38 सामान्य प्रेक्षक, 18 व्यय प्रेक्षक, दो पुलिस प्रेक्षक, तीन जागरूकता प्रेक्षक तथा 4594 माइक्रो प्रेक्षक तैनात किये गये थे। वर्ष 2009 में हुए पिछले आम चुनाव में इनमें से छह सीटें सपा ने जीती थीं। इसके अलावा पांच सीटें बसपा, चार सीटें भाजपा और तीन सीटें कांग्रेस की झोली में गयी थीं।

छठे चरण के साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह, प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अंजान, मुख्तार अंसारी, भोजपुरी अभिनेता रविकिशन, भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ, जगदंबिका पाल, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर समेत 328 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया।

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल में पांचवें और अंतिम चरण के मतदान में आज 79.96 फीसदी मतदान हुआ। आज मतदान के दौरान कुछ स्थानों पर हिंसा भी हुई जिसमें 25 लोग जख्मी हो गए। जख्मी हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर है। मुख्य चुनाव अधिकारी सुनील गुप्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के समय तक भी मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई थीं।

गुप्ता ने कहा कि बसीरहाट लोकसभा क्षेत्र के मिनाखा विधानसभा क्षेत्र के तहत उत्तर 24 परगना जिले के हरोआ में माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच हुई झड़प में 14 लोग जख्मी हो गए जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों ने झड़प के दौरान पत्थरबाजी की और लाठियां भांजी। यह झड़प हरोआ के ब्राह्मणचक इलाके के दो मतदान केंद्रों के पास हुई।

माकपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की तरफ से की गई गोलीबारी में चार लोग जख्मी हुए। हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक तन्मय रॉयचौधरी ने दावा किया कि फायरिंग की कोई घटना नहीं हुई है। गुप्ता ने कहा कि 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिम बंगाल में तैनात किए गए विशेष चुनाव पर्यवेक्षक सुधीर कुमार राकेश ने घटनास्थल का दौरा किया । इस बाबत जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है। गुप्ता ने कहा कि माकपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच हुई झड़प में घटाल लोकसभा क्षेत्र के तहत केशपुर में तीन लोग जख्मी हुए। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी घटनाएं छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

गुप्ता ने कहा कि जयनगर क्षेत्र के तहत जीबनतला के मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को हटा दिया गया क्योंकि तृणमूल कांग्रेस के एक कार्यकर्ता को अन्य मतदाताओं की जगह पर वोट डालते देखा गया था । पुलिस को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं।

कोलकाता के बउबाजार में शहर की पूर्व डिप्टी-मेयर मीना देवी की कार पर अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर दो बम फेंके। यह घटना उस वक्त हुई जब मीना बउबाजार से गुजर रही थीं। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

बिहार: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे और अंतिम चरण के तहत छह संसदीय सीटों के लिए आज संपन्न मतदान के दौरान 56.67 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया, जो 2009 के लोकसभा चुनाव की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक रहा। जिन छह संसदीय सीटों पर आज मतदान संपन्न हुआ उनमें वाल्मीकिनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, गोपालगंज और सीवान शामिल हैं।

निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वाल्मीकीनगर, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, गोपालगंज (सुरक्षित) और सीवान संसदीय क्षेत्रों में आज मतदान का प्रतिशत क्रमश: 57, 60, 56, 57.5, 54 और 56 रहा। इन संसदीय क्षेत्रों में वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में मतदान का औसत प्रतिशत 44.35 प्रतिशत रहा था।

चिलचिलाती धूप और करीब 43 डिग्री सेल्सियस के तापमान के बीच लोगों खासतौर से महिलाओं के बीच मतदान को लेकर उत्साह दिखा। वैशाली संसदीय क्षेत्र के मीनापुर प्रखंड में एक वृद्ध महिला चारपाई पर बैठकर अपने मताधिकार के उपयोग करने मतदान केंद्र पहुंची। वहीं सीवान में बुर्का पहने बडी संख्या में महिला मतदान करने के लिए कतार में खडी नजर आयीं। सीवान संसदीय क्षेत्र से राजद उम्मीदवार हिना शहाब को भी महिलाओं के साथ मतदान के लिए पंक्ति में खडे देखा गया।

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय वी नायक ने यहां पत्रकारों को आज के मतदान को शांतिपूर्ण बताया। उन्होंने बताया कि विधायक अमरेंद्र पाण्डेय उर्फ पप्पू पाण्डेय सहित छह के विरूद्ध मारपीट करने के आरोप में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी और इस मामले में दो व्यक्तियों परमात्मा पाण्डेय और धमेंद्र पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया है।

गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में आज मतदान के बीच नया गांव तुलसिया ग्राम स्थित मतदान केंद्र संख्या 205 के बाहर जयराम तिवारी नामक एक मतदाता पर हमले मामले में प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी जदयू के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय और उनके पांच अन्य समर्थकों के विरूद्ध मीरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी। इस मामले में विधायक सहित फरार अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापामारी जारी है। नायक ने बताया कि आज मतदान के दौरान इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 80 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि आज चार मतदान केंद्रों विकास के विभिन्न मुद्दों को लेकर मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई है जिनमें पश्चिम चंपारण और पूर्वी चंपारण संसदीय क्षेत्र के दो-दो मतदान केंद्र शामिल हैं। जिन मतदान केंद्रों पर मतदान बहिष्कार किया गया उनमें पश्चिम चंपारण के सुगौली विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 33 एवं 48 तथा पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के हरसिद्धी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 129 एवं 137 शामिल हैं।

इन छह लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए 58 हजार सुरक्षा बलों, 45,060 मतदानकर्मियों, 2,119 गतिशील दंडाधिकारी (मोबाइल मजिस्ट्रेट), 644 जोनल दंडाधिकारी, 1931 माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति किए गए थे। इन छह लोकसभा सीटों से भाग्य आजमा रहे कुल 90 उम्मीदवारों में 5 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं, जिनके किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो गया।

इन उम्मीदवारों में पश्चिम चंपारण संसदीय सीट से फिल्म निर्देशक एवं जदयू प्रत्याशी प्रकाश झा, पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राजद उम्मीदवार रघुनाथ झा, वैशाली से पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह तथा सीवान संसदीय सीट से राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब शामिल हैं।







First Published: Monday, May 12, 2014, 08:30
First Published: Monday, May 12, 2014, 08:30
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?