मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ छपवाया अपमानजनक पर्चा, मामला दर्ज

मिस्त्री ने मोदी के खिलाफ छपवाया अपमानजनक पर्चा, मामला दर्जवडोदरा : अपने प्रतिद्वंद्वी और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पर्चा छपवाने के मामले में वडोदरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मधूसुदन मिस्त्री के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के संबद्ध धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

मनजालपुर थाना के पुलिस इंस्पेक्टर मुनाफ पठान ने शिकायत दर्ज की। पर्चे में मोदी पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया गया है और एक वास्तुकार महिला की जासूसी मामले का उल्लेख किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 10:00
First Published: Wednesday, April 23, 2014, 10:00
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?