बिहार में मोदी लहर में बिखरी सामुदायिक गोलबंदी : लोजपा

पटना : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने 1977 की तरह बिहार में राजग के पक्ष में लहर होने का दावा करते हुए कहा कि यहां यादव और मुसलमान को छोड़कर अन्य सामुदायिक गोलबंदी नरेंद्र मोदी के पक्ष में देश में जारी लहर में बिखर गयी है। पासवान ने कहा कि बिहार के गांवों में वोट की बात करें तो कुछ अपवाद तथा 70 से 80 प्रतिशत यादव और मुसलमानों को छोड़कर बाकी मतदाता राजग के पक्ष में हैं।

उन्होंने जदयू के बिहार में पूरी तरह समाप्त हो जाने तथा उसके हार मान लेने का दावा करते हुए कहा कि आसन्न लोकसभा चुनाव में यहां उसने 70 प्रतिशत से अधिक वोटकटुआ उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे हैं। पासवान ने जदयू का वोट बैंक पूरी तरह से भाजपा या राजग की ओर चले जाने का दावा करते हुए कहा कि उच्च जाति, बनिया, दलित, कुशवाहा तथा 80 प्रतिशत अतिपिछड़ा वर्ग का झुकाव भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की ओर हो गया है।

बिहार में राष्ट्रीय स्तर के नेतृत्व का अभाव बताते हुए पासवान ने दावा किया कि चारा घोटाला के एक मामले में सजा पाने के कारण राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के वर्तमान लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकने को देखते हुए यादव समुदाय का एक वर्ग उनसे अलग हो गया है। पासवान ने कहा कि लालू का मुख्य रूप से ध्यान अपनी पत्नी राबडी देवी और पुत्री मीसा भारती को जिताने की ओर लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होने के बावजूद सोनिया गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में शामिल होने के लिए लालू को आमंत्रित नहीं किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 19:40
First Published: Tuesday, April 1, 2014, 19:40
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?