
नांदेड़ : प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आदर्श घोटाले के मामले में कथित तौर पर दागी अशोक चव्हाण को टिकट देने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और वादा किया कि भाजपा के सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार के दोषी नेताओं के खिलाफ ‘अतिशीघ्र’ कार्रवाई की जाएगी।
मोदी ने नांदेड़ में रविवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘शहजादे (राहुल गांधी) ने कहा था कि वह भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जांच होगी। कांग्रेस का टिकट देना कार्रवाई करना है? बेशर्म हैं। उनके पास क्या आदर्श उम्मीदवार हैं।’ आदर्श घोटाले का बार-बार उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा, ‘क्या कभी उन नायकों की विधवाओं को लेकर भी घोटाला हो सकता है जो कारगिल में मारे गए थे? यह मुंबई में इमारत अथवा अपने रिश्तेदारों को फ्लैट देने का ही नहीं है।’ इस मामले पर कार्रवाई का वादा करते हुए उन्होंने कहा कि 16 मई के बाद जब नई सरकार बनेगी तो किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 30, 2014, 20:24