मोदी ने गौड़ा पर किया पलटवार, कहा- 'पूर्व PM का गुजरात में स्वागत है, बेटे से भी ज्यादा करेंगे सेवा'

मोदी ने गौड़ा पर किया पलटवार, कहा- `पूर्व PM का गुजरात में स्वागत है, बेटे से भी ज्यादा करेंगे सेवा`चिकबल्लापुर (कर्नाटक) : नरेंद्र मोदी ने जेडीएस प्रमुख एच डी देवगौड़ा के इस बयान पर चुटकी ली है कि अगर भाजपा की सरकार बनती है तो वह कर्नाटक छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री का गुजरात में स्वागत हैं जहां वह उनके बेटे से भी ज्यादा सेवा करेंगे।

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी ने कहा, आप पूर्व प्रधानमंत्री हैं और मैं आपके बेटे की तरह हूं। अगर आपको वहां रहने में दिक्कत आती है तो मैं प्रार्थना करता हूं कि चिंता नहीं करें। मैं आपको गुजरात में सभी सुविधाएं मुहैया कराउंगा। उन्होंने कहा, अगर आप एक वृद्धावस्था गृह में रहना चाहते हैं, अगर वहां पर आप एक घर चाहते हैं, अगर आप एक फार्म हाउस चाहते हैं और अगर आप मेरे साथ रहना चाहते हैं तो मैं आपकी आपके बेटे से ज्यादा सेवा करूंगा। कृपया मेरा आमंत्रण स्वीकार कीजिए। मैं आपकी सेवा करने के लिए तैयार हूं। गौड़ा ने कल शिमोगा में कहा था कि अगर मोदी के नेतृत्व में भाजपा केंद्र में सरकार बनाने के लिए 272 प्लस के सीट के जादुई आंकड़े तक पहुंचेगी तो वह राजनीतिक संन्यास ले लेंगे और राज्य छोड़ देंगे।

निदेशक कृष्ण कुमार ने फैसला किया था, क्योंकि धारा 8 (1) (एच) के तहत छूट का आधार मान्य नहीं है इसलिए पीएमओ के सीपीआईओ को निर्देश दिया जाता है कि इस संबंध में ताजा जानकारी प्राप्त करें और उसे 15 कार्य-दिवसों के भीतर आवेदक को दिया जाए। साढ़े छह महीने पुरानी आरटीआई अर्जी के ताजा जवाब में रिजवी ने कहा, सूचित किया जाता है कि इसी अनुरोध पर आरटीआई कानून की धारा 11 (1) के तहत तीसरे पक्ष (इस मामले में गुजरात सरकार और मोदी) से परामर्श चल रहा है और इस संबंध में सूचना को देने से संबंधित जवाब आपको कानून की धारा 11 के अनुसार प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदान किया जाएगा। आरटीआई आवेदक ने 27 फरवरी, 2002 और 30 अप्रैल, 2002 के बीच राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर पीएमओ और गुजरात सरकार के बीच हुए समस्त संवाद की प्रति मांगी थी। आवेदक ने राज्य में तनावपूर्ण माहौल के दौरान वाजपेयी और मोदी के बीच संदेशों के आदान प्रदान की भी जानकारी मांगी थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 13, 2014, 16:56
First Published: Sunday, April 13, 2014, 16:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?