बारासात (पश्चिम बंगाल) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को ‘खतरनाक’ बताते हुए पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने आज कहा कि अगर वह शीर्ष पद संभालते हैं तो शक्ति उद्योगपतियों के हाथ में चली जाएगी।
दमदम लोकसभा क्षेत्र के पनिहाती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी खतरनाक हैं। अगर वह प्रधानमंत्री बनते हैं तो शक्ति सीधे तौर पर उद्योग और फैक्टरी के मालिकों के हाथों में चली जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस और भाजपा के बिना वैकल्पिक सरकार का गठन हो सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 4, 2014, 07:57