ज़ी मीडिया ब्यूरो/दिलीप तिवारी नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि 2002 के गुजरात दंगों के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी माफी नहीं मांगेंगे। ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत में राजनाथ ने यह भी साफ कर दिया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और पार्टी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बीच कोई मतभेद नहीं है।
गौरतलब है कि इस बात को लेकर मीडिया में लगातार खबरें आ रही थी कि आडवाणी इस बात को लेकर नाराज हैं कि वह भोपाल से चुनाव लड़ना चाहते थे, जबकि पार्टी ने उन्हें गुजरात की राजधानी गांधीनगर से टिकट थमा दिया। राजनाथ ने कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के उन दावों को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भाजपा में `160 क्लब` सक्रिय है और अरुण जेटली उसके `मुख्य शिल्पकार` हैं।
हालांकि, भाजपा नेताओ ने `160 क्लब` की बात को खारिज करते हुए कहा कि देशभर मे मोदी लहर है और पार्टी बहुमत के लिए जरूरी 272 के आंकड़े को पा लेगी। कांग्रेस की टिकट पर अमृतसर से चुनाव लड़ रहे अमरिंदर ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता जेटली पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपनी पार्टी और नेता का वफादार नहीं हो सका, वह अमृतसर के लोगों के प्रति क्या वफादारी दिखाएगा।
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 23:57