ओडिशा में नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता : मोदी

ओडिशा में नहीं खुलेगा कांग्रेस का खाता : मोदीज़ी मीडिया ब्यूरो

बालासोर (ओडिशा) : भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ओडिशा में अपना खाता नहीं खोल पाएगी। ओडिशा के बालासोर में एक चुनावी रैली में मोदी ने कहा कि आपने जितना दिया उसका सवा गुना लौटाऊंगा। मोदी ने कहा कि आपने कांग्रेस पार्टी को 60 साल दिए हैं, मुझे सिर्फ 60 महीने देकर देखिए, आपकी तकदीर बदल जाएगी।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए गरीबी टूरिज्म है। जब चुनाव आता है तो उनको गरीबी की याद सताने लगती है और पहुंच जाते हैं गरीबों की झोपड़ी में। और वहां भी अकेले नहीं जाते, मीडिया को भी साथ ले जाते हैं। क्या ऐसे लोगों के हाथों में कोई गरीब अपना भविष्य सौंपना चाहेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर सिर्फ चुनाव के दौरान गरीबी की बात करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा, 'जब चुनाव का समय आता है, कांग्रेस को गरीबी के बारे में बात करना याद आता है। मैं अनुभव और उनके रिकार्ड के आधार पर बात कर रहा हूं।' उन्होंने मतदाताओं से भाजापा के चुनाव चिह्न 'कमल' पर मुहर लगाने की अपील की।

मोदी ने ओडिशा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इसने सिर्फ 'काला जादू' किया है और राज्य के कोयले व रोजगार के अवसरों की चोरी की है। उन्होंने कहा, 'ओडिशा में भारी मात्रा में प्राकृतिक संसाधन है लेकिन सरकार इसका सही इस्तेमाल करने में नाकाम रही है। उन्होंने सिर्फ काला जादू किया है और कोयले व रोजगार की चोरी की है।'

मोदी ने कहा, 'क्या आपके मुख्यमंत्री आपसे मिलते और बात करते हैं? मैंने यहां बदलाव की बयार देखी है और कह सकता हूं कि सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली। ओडिशा पर किस्मत मेहरबान है, लेकिन भगवान ने जो दिया यहां सरकार उसका इस्तेमाल नहीं कर पाई।'
First Published: Friday, April 11, 2014, 11:19
First Published: Friday, April 11, 2014, 11:19
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?