.jpg)
वाराणसी : बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने धार्मिक नगरी में एक रैली और गंगा पूजन कार्यक्रम को रद्द करने के बाद स्थानीय पुजारियों से आशीर्वाद लिया।
लोकसभा चुनावों के लिए मोदी गुरुवार देर रात अपने केंद्रीय चुनाव कार्यालय पहुंचे और जो दूरी सामान्य तौर पर आधे घंटे में तय की जाती है उसे तय करने में उनके काफिले को पांच घंटे से ज्यादा वक्त लग गया। उनके काफिले के मार्ग में लोग दोनों तरफ बड़ी संख्या में खड़े थे जिससे काफिले को आगे बढ़ने में दिक्कत आ रही थी।
हवाई अड्डे की तरफ बढ़ने से पहले मोदी ने कुछ वक्त अपने चुनाव कार्यालय में बिताया जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं का धन्यवाद किया जबकि पुजारियों ने उनके लिए ‘आरती’ की। यह जानकारी वहां मौजूद भाजपा नेताओं ने दी। मोदी ने पुजारियों एवं अन्य गणमान्य लोगों का भी आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि कुछ मुस्लिम नेता भी मोदी से मिलने आए थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनंत कुमार ने कहा कि अधिकारियों ने मोदी को सार्वजनिक रैली की अनुमति देने से इंकार कर दिया लेकिन पूरा शहर आज रैली में बदल गया।
कुमार ने कहा कि मोदी ने चुनाव कार्यालय में वाराणसी के पुजारियों का आशीर्वाद लिया, हालांकि अधिकारियों के ‘पक्षपातपूर्ण’ रवैये से उनके गंगा पूजन की इच्छा पूरी नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 9, 2014, 09:35