ज़ी मीडिया ब्यूरो/बिमल कुमार नई दिल्ली/वाराणसी : लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अपने दम पर बहुमत हासिल करने और वाराणसी लोकसभा सीट से भारी जीत के बाद बीजेपी के महानायक नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी जाएंगे।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश ईकाई ने वाराणसी में नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। मोदी शनिवार को वाराणसी पहुंचेंगे और शाम को गंगा आरती में भी हिस्सा लेंगे।
यहां से सांसद के तौर पर निर्वाचित होने के बाद मोदी यहां पहली बार आ रहे हैं। बीजेपी नेता के दौरे से पूर्व शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।
दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक के बाद मोदी दोपहर बाद वाराणसी के लिए रवाना होंगे। वाराणसी में उनके भव्य रोड शो का खाका तैयार किया जा रहा है। इस रोड शो में हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, मोदी आज पहले काशी विश्वनाथ मंदिर का दौरा करेंगे और फिर गंगा आरती तथा पूजन में भाग लेंगे। मोदी आज दिल्ली में अपनी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च निकाय की बैठक के बाद वाराणसी जाएंगे। वाराणसी में मोदी क्षेत्र के लोगों के प्रति अभार व्यक्त करने के लिए एक बड़ा रोड शो भी निकालेंगे। इसके बाद मोदी के गंगा आरती में भी भाग लिये जाने की संभावना है। गौर हो कि उन्होंने वाराणसी में चुनाव लड़ने से पहले ‘मां गंगा’ का आशीर्वाद मांगा था। कहा जा रहा है कि बीजेपी ने इस रोडशो के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं।
मोदी रोड शो के बाद वाराणसी के मतदाताओं का आभार जताएंगे और उसके बाद शाम को गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। भाजपा के सूत्रों की मानें तो मोदी शनिवार को ही बनारस में इस बात की घोषणा भी कर देंगे कि वह वडोदरा की बजाय बनारस को ही अपनी कर्मभूमि बनाएंगे। पार्टी के सूत्रों का तर्क है कि यूपी की सियासत में सत्ता हासिल करने के लिए मोदी का वाराणसी में बने रहना बहुत जरूरी है। इसलिए मोदी वडोदरा की बजाय बनारस संसदीय सीट को ही अपने पास रखने का ऐलान शनिवार को कर सकते हैं। पार्टी को लगता है कि मोदी के बनारस में रहने का लाभ पार्टी को मिलेगा।
वहीं, पुलिस अधीक्षक (शहर) राहुल राज ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसरों के अंदर और बाहर तथा दशाश्वमेध घाट पर उच्च सुरक्षा व्यवस्था की गई है। दशाश्वमेध घाट पर कड़ी निगरानी की जा रही है। इस घाट पर सात दिसंबर 2010 को कम तीव्रता के बम विस्फोट हो चुका है जिसमें दो लोग मारे गए थे।
इससे पहले, मोदी आज अहमदाबाद से दिल्ली पहुंचेगे। प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्हें संसदीय दल का नेता चुने जाने से पहले बोर्ड की बैठक में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। मोदी आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डा पहुंचेगे। पार्टी मुख्यालय पहुंचने से पहले रास्ते में उनका कई जगह स्वागत किया जाएगा।
गौर हो कि नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर अरविंद केजरीवाल को 3.37 लाख मतों के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मोदी को पांच लाख 16 हजार 593 मत मिले जो कुल मतों के लगभग आधे हैं। वाराणसी में हालांकि मोदी को प्रचार के लिए रोहनियां में केवल एक रैली करने का मौका मिला था।
First Published: Saturday, May 17, 2014, 10:24