राजग को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी: राजनाथ सिंह

राजग को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी: राजनाथ सिंहकानपुर : भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने आज दावा किया कि लोकसभा चुनावों में राजग का आंकड़ा 300 सीटों को पार कर जाएगा और केन्द्र में इस गठबंधन की सरकार बनेगी।

राजनाथ आज शाम यहां एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि 16 मई के नतीजों को लेकर कोई शंका है तो उन्होंने मुस्कुरा कर जवाब दिया कि इस बार के लोकसभा चुनावों के नतीजे बहुत ही चौंकाने वाले होंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी और राजग 300 लोकसभा सीटों का आंकड़ा पार करेंगी और केन्द्र में सरकार बनायेगी।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राजग के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था इसलिये सरकार में सभी शामिल होंगे। इस मौके पर पत्रकारों द्वारा पूछने पर कि कल मोदी आरएसएस के नेताओं से मिलने गये थे और आज वह संघ के नेताओं से मिलने गये थे क्या इसके पीछे कोई विशेष कारण है, इस पर उन्होंने कहा कि कोई विशेष बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इन लोकसभा चुनावों में अथक प्रयास किया और सहयोग दिया उसके लिये उनका आभार प्रकट करने गये थे और वहां कोई विशेष चर्चा नहीं हुई। उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के बाद की स्थिति पर कोई चर्चा हुई तो इस पर उन्होंने साफ मना कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं हुई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 11, 2014, 23:12
First Published: Sunday, May 11, 2014, 23:12
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?