.jpg)
डोडा (जम्मू कश्मीर) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधने के लिए शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के विवाह का मुद्दा उठाया और कहा कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार मोदी को अपने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख करने में कई चुनाव का समय लग गया।
गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नहीं जानता कि वे अभी तक जाने कितने चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्होंने पहली बार यह खुलासा किया है कि वह विवाहित हैं। दिल्ली में वह महिलाओं के सम्मान की बात करते हैं लेकिन उनके हलफनामे में उनकी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं होता।
मोदी ने वडोदरा लोकसभा सीट के लिए चुनाव आयोग के समक्ष दाखिल किये गए अपने नामांकन पत्र के साथ दिये हलफनामे में पहली बार जशोदाबेन को अपनी पत्नी बताते हुए यह घोषणा की है कि वह एक विवाहित व्यक्ति हैं। पूर्व के चुनावों में मोदी हलफनामे में अपनी वैवाहिक स्थिति बताने वाले खाने को खाली छोड़ दिया करते थे। उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में भी वैवाहिक स्थिति वाले खाने को खाली छोड़ दिया था।
राहुल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कर्नाटक में पार्टी के मंत्री विधानसभा में वीडियो देखते हैं। गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर पर उस मामले की ओर इशारा किया जिसमें कर्नाटक में भाजपा शासनकाल के दौरान मंत्री विधानसभा में टेलीविजन पर कथित तौर पर अश्लील क्लिप देखते हुए पकड़े गए थे। उन्होंने कहा कि आपने समाचारपत्रों में किस तरह के वीडियो के बारे में पढ़ा। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 11, 2014, 14:58