कोयम्बटूर : चेन्नई में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत और नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात के बाद एक अन्य अभिनेता विजय ने बुधवार को यहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से मुलाकात की।
भाजपा सूत्रों ने कहा कि मोदी के हेलीकाप्टर से सलेम से आने के तुरंत बाद अभिनेता ने हवाई अड्डे के पास एक होटल में उनके मुलाकात की। हालांकि बैठक के बारे में जानकारी नहीं दी गई। भाजपा नेता को यहां एक रैली को संबोधित करना है। सूत्रों ने दावा किया कि इस बैठक का विजय के प्रशंसक युवा मतदाताओं पर सकारात्मक असर होगा।
‘विजय फैंस एसोसिएशन’ के सूत्रों ने कहा कि बैठक के पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं है। मोदी ने इस अभिनेता से मिलने की इच्छा जताई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 22:22