'पीएम के विदाई भोज' में न आने पर राहुल पर हमले तेज

`पीएम के विदाई भोज` में न आने पर राहुल पर हमले तेजनई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज में राहुल गांधी के शामिल नहीं होने पर विपक्षी दलों ने कड़ी आलोचना करते हुए उन पर प्रधानमंत्री का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने हालांकि इसे खास महत्व नहीं देने का प्रयास करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री की ‘अनुमति’ से विदेश गए हैं।

भाजपा के नेता तरूण विजय ने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कहां है? क्या इस तरह की कोई रहस्यमय बात होनी चाहिए। सोनिया गांधी ने सीताराम केसरी (पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष) का अपमान किया था। उसी तरह, राहुल गांधी ने 10 साल से कांग्रेस की सरकार का नेतृत्व कर रहे मनमोहन सिंह का अपमान किया है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कांग्रेस उपाध्यक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि वह ‘शहजादे’ जैसा आचरण कर रहे हैं।

राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री 10 वषरें से भारत का शासन संभाले हैं। अगर आप उनके लिए समय नहीं निकाल सकते। आप अपनी पार्टी और देश के लिए कैसे वक्त निकालेंगे। आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री के विदाई भोज से राहुल की अनुपस्थिति साबित करती है कि उन्होंने अभी तक ‘जिम्मेदारी’ लेने का सबक नहीं सीखा है। कांग्रेस ने हालांकि अपने उपाध्यक्ष के बचाव में उतरते हुए इन आरोपों को खारिज कर दिया। सत्तारूढ़ दल के वरिष्ठ नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि अपमान का सवाल ही नहीं उठता है। राहुल गांधी विदेश गए हैं और वह प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने के बाद और उनसे अनुमति लेकर गए हैं। कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने याद दिलाया कि राहुल गांधी के कार्यालय ने एक बयान जारी करके बताया था कि राहुल बाहर गए हैं और जाने से पहले प्रधानमंत्री से मिले थे।

केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने भाजपा और शिव सेना की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि गांधी परिवार, खासकर राहुल की आलोचना करना इन दोनों दलों की रोज की आदत में शामिल हो गया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:10
First Published: Thursday, May 15, 2014, 18:10
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?