पिनाकी मिश्रा ओडिशा में सबसे अमीर लोकसभा उम्मीदवार

पिनाकी मिश्रा ओडिशा में सबसे अमीर लोकसभा उम्मीदवारभुवनेश्वर : पुरी संसदीय सीट से सत्तारूढ़ बीजद के उम्मीदवार पिनाकी मिश्रा 17 अप्रैल को होने वाले राज्य में दूसरे चरण के चुनावों की 11 लोकसभा सीटों के 98 उम्मीदवारों में से सबसे अमीर प्रत्याशी हैं।

ओडिशा इलेक्शन वाच के राज्य समन्वयक रंजन मोहंती ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता पिनाकी मिश्रा 137 करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर उम्मीदवारों की सूची में शीर्ष पर हैं।

उन्होंने कहा कि इस सूची में अमा ओडिशा पार्टी के उम्मीदवार सुजाय हंस 57 करोड़ रूपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बीजद के बालेश्वर से उम्मीदवार रबींद्र जेना तीसरे तथा केन्द्रपाड़ा से वर्तमान सांसद बैजयंत पांडा चौथे स्थान पर हैं। चुनावों के इस चरण में सबसे गरीब प्रत्याशी कटक से सीपीआई के उम्मीदवार सब्यसाची महापात्रा हैं जिनके पास केवल छह सौ रूपये की संपत्ति है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 18:56
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 18:56
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?