लोकसभा चुनावों के छठे चरण की 117 सीटों पर प्रचार खत्म

लोकसभा चुनावों के छठे चरण की 117 सीटों पर प्रचार खत्मनई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के छठे चरण की 12 राज्यों में फैलीं 117 सीटों पर मंगलवार को चुनाव प्रचार खत्म हो गया। इन सीटों पर गुरुवार को मतदान होना है।

मंगलवार शाम छह बजे प्रचार खत्म होने के साथ ही इन सीटों पर नेताओं की सार्वजनिक सभाओं पर विराम लग गया।

इन सीटों पर केन्द्रीय मंत्रियों सलमान खुर्शीद, मिलिंद देवड़ा, नमो नारायण मीणा, जितेंद्र सिंह और तारिक अनवर, लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज, राकांपा नेता छगन भुजबल, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत, हेमा मालिनी और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूददीन की किस्मत का फैसला होना है।

राष्ट्रीय और स्थानीय मुददों को भुनाने के प्रयास में, बड़े राजनीतिक दलों के नेताओं ने विवादित मुद्दे उठाए जिसके बाद विपक्ष ने शिकायतें दर्ज कराईं कि वे नफरत फैलाने वाले भाषण दे रहे हैं। कुल नौ में से इस छठे चरण में 2087 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

इस चरण में तमिलनाडु में 39, महाराष्ट्र में 19, उत्तर प्रदेश में 12, मध्यप्रदेश में 10, बिहार और छत्तीसगढ़ में सात-सात, असम और पश्चिम बंगाल में छह-छह, राजस्थान में पांच, झारखंड में चार और पुडुचेरी तथा जम्मू कश्मीर में एक-एक सीट पर मतदान होना है।

तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है जिसमें अन्नाद्रमुक, द्रमुक, भाजपा, कांग्रेस और डीएमडीके सहित अन्य के 800 से अधिक उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी। तमाम आरोप प्रत्यारोप के बीच, द्रमुक और अन्नाद्रमुक इन चुनावों को दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अपनी स्थिति के आकलन के तौर पर देख रहे हैं।

नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालकृष्ण आडवाणी, प्रकाश करात, जयललिता, एम करूणानिधि और एमके स्टालिन ने राज्य के साढे पांच करोड़ मतदाताओं को लुभाने के लिए रैलियां कीं। गुजरात के मुख्यमंत्री ने खुद कई रैलियां कीं जबकि गैर राजग दल मोदी के खिलाफ भाषण देते नजर आए।

भाजपा की ‘बी टीम’ होने के आरोप के बाद अन्नाद्रमुक की प्रमुख जयललिता ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया। महाराष्ट्र में लोकसभा के तीसरे और अंतिम चरण के लिए प्रचार आज शाम खत्म हो गया और करीब 3.18 करोड़ मतदाताओं के 338 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में चुनावी मैदान में प्रमुख चेहरे पीडब्ल्यूडी मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल (नासिक), केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के मिलिंद देवड़ा (मुंबई दक्षिण), जल संसाधन मंत्री तथा राकांपा नेता सुनील टटकारे (रायगढ़) हैं।

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 12 सीटों पर मतदान होना है जिन पर 1.98 करोड़ मतदाता 187 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार की प्रतिष्ठा दांव पर है जबकि हेमा मालिनी मथुरा सीट से चुनाव लड़ रही हैं।

मुलायम अपनी पारंपरिक मैनपुरी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि फरूखाबाद सीट से केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद चुनावी मैदान में हैं। भाजपा और बसपा सभी 12 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जबकि कांग्रेस ने मुलायम और उनकी बहू डिंपल के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारा है।

मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर 1.69 करोड़ मतदाता 118 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज विदिशा जबकि वरिष्ठ भाजपा नेता सुमित्रा महाजन इंदौर से चुनाव लड़ रही हैं। बिहार में जिन सात सीटों पर गुरुवार को मतदान होना है उसमें चर्चित भागलपुर सीट भी शामिल है। इस सीट पर अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा मोदी की स्वीकार्यता की जांच होगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 23:44
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 23:44
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?