राहुल ने अमेठी के लोगों के साथ किया धोखा: स्मृति ईरानी

राहुल ने अमेठी के लोगों के साथ किया धोखा: स्मृति ईरानीअमेठी : टीवी सीरियल्स की लोकप्रिय बहू की भूमिका से राजनीति में आयीं अमेठी की प्रतिष्ठापूर्ण संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि यहां से मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने विकास के नाम पर इस क्षेत्र की जनता के साथ विश्वासघात किया है।

संसदीय क्षेत्र अमेठी में अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ाने सोमवार को यहां पहुंचीं ईरानी ने कई नुक्कड़ सभाएं कीं और कहा कि अमेठी में विकास कहीं नजर नहीं आता..राहुल गांधी ने नहीं किया अमेठी का विकास। यह कहते हुए कि वह विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में आयी हैं, स्मृति ने कहा कि दस साल सत्ता में रहने के बाद भी युवाओं को रोजगार नहीं मिला। कांग्रेस के गांधी को समझ गये हैं अमेठी के लोग विकास के नाम पर राहुल ने किया है अमेठी के साथ धोखा।

पार्टी कार्यकर्ताओं के जबर्दस्त स्वागत के बीच आज यहां पहुंची ईरानी ने दावा किया पूरे देश में महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान जनता सत्ता में बदलाव चाहती है और हर इलाके में मोदी की लहर चल रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के विवादास्पद बयानों के बारे में सवाल पूछे जाने पर स्मृति ने संवाददाताओं से कहा कि भाजपा नेताओं का मकसद देश में परिवर्तन के लिए लोगों को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करना था। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 14:49
First Published: Monday, April 7, 2014, 14:49
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?