
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने भाजपा नेता अमित शाह द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार को भंग कर दिये जाने की कथित धमकी की कड़े शब्दों में निन्दा की है।
प्रो यादव द्वारा शुक्रवार देर रात जारी किये गये बयान में कहा गया है कि फासिस्टवादी मनोवृत्ति के लोग चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश सरकार को भंग किये जाने की धमकी दे रहे हैं, यह समाजवादी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से बौखला गये हैं।
उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी शक्तियां कभी भी इस स्थिति में नहीं पहुंच पायेंगी कि उत्तर प्रदेश सरकार को भंग कर सकें।
उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी फासिस्ट मनोवृत्ति वाली पार्टी को चुनाव में करारी शिकस्त देकर लोकतंत्र की रक्षा करें।
उल्लेखनीय है कि अमित शाह ने शुक्रवार को बिजनौर में कहा कि केन्द्र में भाजपा की सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश की सरकार गिर जायेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 5, 2014, 11:42