सिक्किम: शुरुआती तीन घंटों में 30 फीसदी मतदान

गंगटोक : हिमालय की गोद में बसे सिक्किम राज्य में एकमात्र लोकसभा सीट और 32 विधानसभा सीट के लिए आज 10 बजे तक हुये मतदान में लगभग 30 फीसदी मतदान हो चुका है। नवनिर्मित सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के टेक नाथ धकल और एसडीएफ के मौजूदा सांसद प्रेमदास राय सहित लोकसभा सीट के लिए कुल छह प्रत्याशी मैदान में है।

32 विधानसभा सीट के लिए कुल 121 प्रत्याशी मैदान में हैं। कुल विधानसभा सीट में से दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और भूटिया और लेपचा समुदायों के लिए 12 सीटें आरक्षित है। मुख्यमंत्री पवन चामलिंग रिकार्ड लगातार पांचवी बार सत्ता में वापसी का प्रयास कर रहे हैं और वह दो जगह नामची-सिंघीथांग और रंगांग-यांगांग से चुनाव लड़ रहे हैं।

पीएस गोलय के नाम से जाने जाने वाले एसकेएम नेता प्रेम सिंह तमांग मुख्यमंत्री पद के एक प्रमुख दावेदार हैं। कांग्रेस सभी सीटों, भाजपा 13 और टीएमसी 7 सीटों के लिये चुनाव लड़ रही है। पांच निर्दलीय भी मैदान में हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 13:41
First Published: Saturday, April 12, 2014, 13:41
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?