
औरैया/फरूखाबाद : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने दावा किया है कि कांग्रेस ने हथियार डाल दिये हैं और प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा और सपा की सीधी लड़ाई है।
सपा मुखिया ने औरैया और फरूखाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए शनिवार को कहा, `उत्तर प्रदेश में मोदी और मुलायम ही एक दूसरे को चुनौती दे रहे हैं जबकि कांग्रेस सहित अन्य दल चुनावी परिदृश्य से बाहर हो चुके हैं।` उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केन्द्र में समाजवादी पार्टी के बिना कोई भी पार्टी सरकार नहीं बना पायेगी।
सपा मुखिया ने भड़काऊ भाषण के आरोप में जनसभाओं और रोड शो में शामिल होने पर अमित शाह पर लगे प्रतिबंध को हटा लिए जाने तथा आजम खां पर बरकरार रखे जाने के लिए चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप दोहराया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 19, 2014, 22:09