नई दिल्ली : चुनावी मौसम में टाटा, बिड़ला, हीरो और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों और आम जनता को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की है और इनमें से कुछ अपने कर्मचारियों को मतदान करने पर उपहार और अन्य प्रोत्साहन देने का भी वादा कर रहे हैं।
इसके अलावा कई कंपनियों ने मतदान के दिन छुट्टी दे दी है वहीं कुछ अन्य कंपनियां अपने कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कम से कम आधे दिन की छुट्टी दे रही हैं। कई कंपनियां मतदाता पंजीकरण की सुविधा भी मुहैया करा रही हैं जिससे लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद पर मतदाताओं की संख्या बढ़ सकती है। नौ चरणों की मतदान की प्रक्रिया सात अप्रैल को शुरू हो रही है जो 12 मई तक चलेगी। कंपनियां अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए दृश्य-श्रव्य माध्यम, पोस्टर आदि का सहारा ले रही हैं।
टाटा समूह एक रचनात्म्क पहल ‘पावर आफ 49’ शुरू की है जिसका लक्ष्य है भारतीय महिला मतदाताओं को जागरूक करना। विश्व के इस सबसे बड़े लोकतंत्र में 49 प्रतिशत महिला मतदाता हैं। कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने के लिए टाटा स्टील ने जागरूकता फैलाने वालों के दल बनाए हैं जो जमशेदपुर के आस-पास के गांवों में जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
इधर, इन्फोसिस बेंगलुरु ने मतदान के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए कर्मचरियों के नेतृत्व में एक अभियान शुरू किया। दो अलग-अलग तरह के कार्यक्रम बनाए हैं जिनमें से एक इन्फोसिस के कर्मचारियों व उनके परिवारो के लिए है और दूसरा कार्यक्रम पूरे शहर के लिए है।
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एचयूएल ने लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विज्ञापन अभियान शुरू किया है। इसी तरह का अभियान बिड़ला समूह की कंपनी आईडिया सेल्यूलर, हीरो मोटोकार्प, आईटीसी, टाटा टी, गूगल इंडिया और एमटीवी इंडिया ने शुरू किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 20:56