सपा ने किया आजम के बयान का बचाव

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और प्रदेश के मंत्री आजम खान के कारगिल युद्ध संबंधी बयान का बचाव करते हुए कहा है कि उनका यह विचार निराशा का परिणाम हो सकता है।

पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं सरकार के वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने आजम के ‘विवादास्पद’ बयान पर आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘चाहे आजादी की लड़ाई हो, चाहे सेना हिन्दुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाईयों ने सबको साथ लेकर लड़ाई लड़ी है।’ यादव ने कहा, ‘मगर जब समाज के किसी वर्ग की उपेक्षा होती है, तो उसे दर्द का एहसास होता है। जब किसी की आकांक्षाएं, अपेक्षाएं पूरी नहीं होती तो उसे तकलीफ होना स्वाभाविक है, हो सकता है कि उन्होंने (आजम) अपने उद्गार सार्वजनिक कर दिये हो मगर न सिर्फ समाजवादी पार्टी बल्कि स्वयं आजम राष्ट्र और समाज के हित रक्षा के लिए एकजुट हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आजम का बलिदान किसी से कम नहीं है, खास कर जनतंत्र की रक्षा के लिए।’ यादव ने कहा, ‘राष्ट्र निर्माण में मुसलमानों का योगदान किसी भी वर्ग समुदाय से कम नहीं है और जनतंत्र में उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।’ गौरतलब है कि आजम ने गाजियाबाद की एक चुनावी जनसभा में कहा था कि 1999 में पाकिस्तान के साथ ‘कारगिल की लड़ाई’ में हिन्दुओं ने नहीं बल्कि मुसलमान सैनिकों ने भारत को जीत दिलाई थी।

यादव ने भी दूसरी पार्टियों से आये बहुत से कार्यकर्ताओं और नेताओं को सपा में शामिल किये जाने की जानकारी दी और भरोसा जताया कि लोकसभा चुनाव में सपा की जीत का रास्ता दिनों दिन साफ होता जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:31
First Published: Wednesday, April 9, 2014, 16:31
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?