मोदी सरकार ने छानबीन से बचने को वेबसाइट से हटाए आंकड़े: केजरीवाल

मोदी सरकार ने छानबीन से बचने को वेबसाइट से हटाए आंकड़े: केजरीवालज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात सरकार की वेबसाइट से कथित तौर पर आर्थिक आंकड़ों को हटाने के राज्य सरकार के कदम पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या छानबीन से बचने के लिए ऐसा किया गया है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि मैंने सुना है कि गुजरात सरकार ने अपनी वेबसाइट से सभी आर्थिक आंकड़ों को हटा लिया है। क्यों? छानबीन से बचने के लिए? हालांकि उन्होंने इस बारे में उल्लेख नहीं किया कि वह किस आर्थिक डाटा की बात कर रहे हैं।

उन्होंने इस घटनाक्रम पर खबरें नहीं देने के लिए मीडिया को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि कोई मीडिया रिपोर्टिंग नहीं। क्यों? पिछले हफ्ते ही केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार को राज्य में भूमि अधिग्रहण और किसानों की खुदकुशी के मुद्दों समेत अनेक मामलों में घेरने का प्रयास किया था। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, March 31, 2014, 09:23
First Published: Monday, March 31, 2014, 09:23
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?