
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश पुलिस ने चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद भाजपा नेता अमित शाह के खिलाफ कथित रूप से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में मुजफ्फरनगर में शनिवार को दो मामले दर्ज किये हैं। आयोग ने उनके राज्य में प्रचार करने पर भी रोक लगा दी है।
एडीएम इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अमित शाह के खिलाफ एक मामला काकरोली थाने में दर्ज कराया गया है वहीं दूसरा मामला न्यूमंडी थाने में दर्ज कराया गया है।
भाजपा नेता शाह पर 4 अप्रैल को मुजफ्फरनगर के एक गांव में भड़काऊ भाषण देने के आरोप हैं जहां कथित रूप से उन्होंने कहा था, ‘‘अगर मोदी जीत जाते हैं तो मुल्ला मुलायम की सरकार गिर जाएगी।’’ शाह पर आईपीसी की धारा 188 और जन प्रतिनिधित्व कानून की धारा 123 (3) के तहत मामले दर्ज किये गये हैं।
त्रिपाठी ने बताया कि वीडियो की पड़ताल करने के बाद शाह के भाषण आपत्तिजनक पाये गये। शाह ने शनिवार को कहा कि वह चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि उनके जवाब पर विचार करने के बाद फैसले पर पुनर्विचार किया जाए। अपने जवाब में वह अपनी टिप्पणी का संदर्भ स्पष्ट करेंगे।
भाजपा महासचिव और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे शाह ने कहा, ‘‘मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूं और उसके आदेश के बाद से एक भी सभा को संबोधित नहीं किया है।’’ शाह पर बिजनौर के शामली में भी मामला दर्ज किया जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 18:16