यूपी: चौथे चरण में 16 फीसदी दागी उम्‍मीदवार हैं मैदान में

यूपी: चौथे चरण में 16 फीसदी दागी उम्‍मीदवार हैं मैदान मेंलखनऊ : लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल को होने वाले मतदान में 233 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 36 यानी 16 प्रतिशत आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। इनमें 25 (11 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। राज्य में यह मतदान का चौथा चरण है।

दागियों को टिकट देने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) सबसे आगे है। दलवार प्रत्याशियों में दागियों की बात करें तो सपा के 13 में से नौ (69 प्रतिशत), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 14 में से सात (50 प्रतिशत), कांग्रेस के 14 में से चार, आम आदमी पार्टी (आप) के 12 में से एक (8 प्रतिशत) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 14 में से पांच (36 प्रतिशत) उम्मीदवार दागी हैं। इस चरण के तहत प्रदेश के 14 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। कुल 233 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और उप्र इलेक्शन वॉच (यूपीईडब्ल्यू) ने लोकसभा चुनाव के इस चरण में चुनाव लड़ रहे 233 में से 232 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया। प्रेस क्लब में बुधवार को यूपीईडब्ल्यू के संजय राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पूरे देश में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेरा वोट अभियान शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य देश में मतदाताओं को जागरूक करना है, ताकि वे अपने वोट की कीमत समझें। भ्रष्ट और अपराधी उम्मीदवार को अपना वोट हरगिज न दें। लोकतंत्र की मजबूती के लिए अच्छे व ईमानदार प्रत्याशी का निर्वाचन करें।

गंभीर आपराधिक मामले : कांग्रेस के 14 में से दो (13 प्रतिशत) भाजपा के 14 में से छह (43 प्रतिशत), सपा के 13 में से छह (46 प्रतिशत) बसपा के 14 में से तीन (21 प्रतिशत), आप के 12 में एक (8 प्रतिशत) उम्मीदवार ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। छह उम्मीदवारों पर आईपीसी 307 के तहत हत्या का प्रयास से संबंधित मामले दर्ज हैं। चार उम्मीदवारों ने अपने ऊपर अपहरण से संबंधित मामले घोषित किए हैं। इस चरण के मतदान में 14 में से छह निर्वाचन क्षेत्र ऐसे हैं, जहां राजनीतिक दलों के कम से कम तीन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 11:43
First Published: Friday, April 25, 2014, 11:43
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?