लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में 39 सीटों पर मतदान जारी

लोकसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु में 39 सीटों पर मतदान जारीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

चेन्नई : तमिलनाडु की 39 सीटों के लिए गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 40 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य में करीब 5.50 करोड़ मतदाता 845 लोकसभा उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

मुख्यमंत्री जयललिता, द्रमुक प्रमुख एम करूणानिधि और उनके पुत्र एम के स्टालिन तथा एमके अलागिरी, डीएमडीके के संस्थापक विजयकांत आज वोट डालने वाले प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों में रहे। साथ फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता रजनीकांत, कमल हासन सहित विजय और अजित ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अभी तक राज्य में किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है।

चुनावों में उतरे उम्मीदवारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री ए राजा, दयानिधि मारन, टीआर बालू, एस जगतरक्षकण और टी के एस इलानगोवन (सभी द्रमुक से) और मणिशंकर अय्यर तथा केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम (कांग्रेस से) शामिल हैं।

पीएमके नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास तथा एमडीएमके संस्थापक वाइको भी उन प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं, जो चुनाव लड़ रहे हैं। राज्य में चुनावी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा के लिए लगभग 1.47 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात गए हैं। राज्य में सत्ताधारी अन्नाद्रमुक और द्रमुक एक दूसरे के खिलाफ मैदान में हैं। इसके अलावा भाजपा के नेतृत्व में छह दलीय गठबंधन राजग भी इस दक्षिण भारतीय राज्य में अपना खाता खोलने का सपना देख रहा है। भाजपा के साथ गठबंधन में विजयकांत के नेतृत्व वाली डीएमडीके, एमडीएमके, पीएमके, आईजेके, पीएनके और कोंगुनाडु पार्टी है। करूणानिधि के नेतृत्व वाली द्रमुक कांग्रेस के साथ दोबारा चुनावी गठबंधन करने से इंकार कर चुकी है। अब द्रमुक ने वीसीके, आईयूएमएल, एमएमके और पीटी को अपने लोकतांत्रिक प्रगतिशील गठबंधन (डीपीए) में शामिल किया है। सहयोगियों के अभाव में कांग्रेस अपने दम पर सभी 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:24
First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:24
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?