
हैदराबाद: तेलगूदेशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी और उनकी मां वाईएस विजयम्मा समेत कई जानेमाने नेताओं ने आज आंध्र प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन दाखिल किये।
नायडू के बेटे एन लोकेश ने रायलासीमा के चित्तूर जिले में कुप्पम विधानसभा सीट से अपने पिता की ओर से नामांकन भरा। तेदेपा अध्यक्ष पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में तटीय आंध्र में प्रचार कर रहे हैं।
जगनमोहन रेड्डी ने पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से नामांकन भरा जो कडप्पा जिले में वाईएसआर परिवार का प्रभाव वाला क्षेत्र है और रायलसीमा में पढ़ता है।
कडप्पा से सांसद जगनमोहन पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी मां विजयम्मा ने विशाखापत्तनम लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र भरा। फिलहाल वह आंध्र प्रदेश विधानसभा में विधायक हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 17:22