ओडिशा में दो चरणीय चुनाव में कुल 74 प्रतिशत मतदान

ओडिशा में दो चरणीय चुनाव में कुल 74 प्रतिशत मतदानभुवनेश्वर : ओडिशा में लोकसभा एवं विधानसभा के लिए एक साथ हुए दो चरणीय चुनावों में इस बार कुल 74 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया जबकि 2009 में पिछले आम चुनावों में 65.3 मतदाताओं ने मतदान किया था।

ओडिशा की मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोना शर्मा ने बताया कि कल हुए दूसरे और आखिरी चरण के मतदान में 73.4 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जबकि इससे पहले 10 अप्रैल को पहले चरण के मतदान में 75 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया था।

मोना ने बताया कि 25 मतदान केंदों से मतदान का बहिष्कार करने की सूचनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में हिंसा, किसी की मृत्यु होने या आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की किसी बड़ी घटना की सूचना इस बार नहीं मिली है। लोगों ने पहले चरण में 20 मतदान केंद्रों पर मतदान का बहिष्कार किया जबकि दूसरे चरण के चुनाव के दौरान पांच मतदान केंद्रों पर कोई मतदाता अपना मत देने नहीं पहुंचा।मोना ने चुनाव के अंतिम चराण के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आदिवासी बहुल म्यूरभंज में सर्वाधिक 82 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद अंगुल जिले में 78 प्रतिशत, ढेंकनाल जिले में 76 प्रतिशत, नयागढ जिले में 75.68 प्रतिशत, जाजपुर जिले में 75.22 प्रतिशत और भद्रक जिले में 75 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि पुरी में 73.95, केंद्रपाड़ा में 72.91, क्योंझर में 72, बालासोर में 71.89, कटक में 70 और खुर्दा जिले में सबसे कम केवल 56 प्रतिशत मतदान हुआ। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 18, 2014, 18:28
First Published: Friday, April 18, 2014, 18:28
comments powered by Disqus

ओपिनियन पोल

क्‍या चुनाव में करारी हार के बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा देना चाहिए?