ज़ी मीडिया ब्यूरोभुवनेश्वर : ओड़िशा में दस लोकसभा सीटों और 70 विधानसभा सीटों के लिये आज अपराह्न दो बजे तक करीब 45 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि सबसे अधिक 57 फीसदी मतदान आंगुल जिले में हुआ।
माओवाद प्रभावित गजपति जिले में सबसे कम 31 फीसदी मतदाताओं ने मत डाला। बोलांगीर जिले में 32 फीसदी, मलकानगिरि जिले में 36.7 फीसदी, बारगढ़ जिले में 38 फीसदी, नवरंगपुर जिले में 37.4 फीसदी तथा नुपाड़ा एवं रायगढ़ जिलों में 41-41 फीसदी मतदान हुआ।
सूत्रों के अनुसार माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के ज्यादातर हिस्सों में अबतक 40 फीसदी लोगों ने मतदान किया लेकिन नयागढ़, कोरापुट और सुंदरगढ़ में क्रमश: 52, 44.4 और 48 फीसदी मतदान हुआ। माओवादियों ने इन क्षेत्रों में चुनाव के बहिष्कार का आह्वान किया था। पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने बताया कि माओवादियों ने मलकानगिरि में कई स्थानों पर चुनाव का बहिष्कार करते हुए बड़ी संख्या में पोस्टर एवं बैनर लगाए थे। जारी सू़त्रों ने बताया कि मलकानगिरि जिले में चित्रकोंडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत माओवाद प्रभावित माथिली इलाके में चार इवीएम और एक वाहन फूंक दिया गया। लेकिन यहां की घटना को छोड़कर बाकी मतदान शांतिपूर्ण रहा। राज्य के पश्चिम एवं दक्षिण हिस्से के 19 जिलों में फैले निर्वाचन क्षेत्रों में आज मतदान हो रहा है।
कालाहांडी जिले में जूनागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोलामुंडा एवं केलिया गांवों में मतदाताओं ने सरकारी उदासीनता और सड़क के अभाव का आरोप लगाते हुए मतदान का बहिष्कार किया। चुनाव अधिकारी उन्हें समझाने बुझाने में लगे हैं। जिन प्रमुख नेताओं ने आज वोट डाला उनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केवी सिंहदेव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू, भाजपा के दिलीप राय आदि शामिल है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 10, 2014, 10:35