
भुवनेश्वर: बीजद प्रमुख नवीन पटनायक ने दावा किया कि भाजपा और कांग्रेस दोनों को राज्य में चुनाव में मात खानी होगी और बीजद राज्य में सरकार बनाएगी। पटनायक ने दावा किया कि जनता के मूड से साफ है कि बीजद ओडिशा में ज्यादा सीट पा कर फिर से सरकार बनाने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस राज्य के लिए घड़ियाली आंसू बहाना बंद करें।
पटनायक ने कहा, ‘बीजद ओडिशा के चार करोड़ लोगों की पार्टी है और राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और कांग्रेस ओडिशा के विकास में रोड़े अटका रही हैं।
पटनायक ने कहा, ‘उन्होंने विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया, रेलवे नेटवर्क के विस्तार में रोड़े अटकाया, खनिजों की रायल्टी की समीक्षा का विरोध किया और प्राकृतिक आपदा के दौरान वित्तीय सहायता दी।’’ आज रोड शो के अलावा कम से कम 14 चुनावी सभा को संबोधित कर चुके मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास गतिविधियां और कल्याणकारी योजनाओं के मामले में बीजद सरकार दूसरों से बहुत आगे है।
पटनायक ने बीजद उम्मीदवारों को वोट देने की लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘हमारे पास लोगों के सभी तबकों के लिए विशेष कार्यक्रम है। जहां गरीब लोगों को एक रूपये प्रति किलोग्राम की दर से चावल दिया जा रहा है, गर्भवती महिलाओं के लिए ममता स्कीम है और किसानों के लिए बीजू कृषक कल्याण योजना है और छात्रों के लिए मुफ्त लैपटॉप, साइकिल तथा यूनीफार्म हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 10:34