
बारिपाड़ा (ओडिशा) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के प्रमुख शिबू सोरेन ने मंगलवार को ओडिशा के मयूरभंज लोकसभा सीट तथा सात विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार किया।
सोरेन ने यहां उडाला, संखाबहाला, बानिगरीपोशी और जामदा विधानसभा क्षेत्रों में सभाओं को संबोधित किया। ये सीटे मयूरभंज लोकसभा क्षेत्र के तहत आती हैं।
सोरेन ने कहा, ‘‘झामुमो आदिवासियों के हितों की सुरक्षा और विकास को लेकर प्रतिबद्ध है तथा उन्हें शोषण से बचाने के लिए पूरा प्रयास कर रही है।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 8, 2014, 23:34