
गंगटोक : सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने यह वादा किया है कि वे प्रत्येक सिक्किमवासियों को करोड़पति बना देंगे। अगर सिक्किमवासी 12 अप्रैल को होनेवाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के लिए मतदान करेंगें। ऐसा कहकर उन्होंने विपक्ष की आलोचना को आमंत्रित कर दिया है।
सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट ने अपने घोषणापत्र में यह दावा किया है कि हम आने वाले समय में प्रत्येक सिक्किमवासियों को करोड़पति बनाने के लिए पूरी लगन से कार्य करेंगें। 2012-13 में सिक्किम में प्रति व्यक्ति आय (1,42,625 रुपये) देश में सबसे ज्यादा है।
एसडीएफ नेता ने दावा किया है कि अगर वे पांचवी बार सत्ता में आते हैं तो सरकार का लक्ष्य प्रति व्यक्ति आय को एक करोड़ करना होगा। एसडीएफ प्रवक्ता भीम दहल ने कहा कि हमारे लगातार विकास के काम करने के कारण इस राज्य ने आर्थिक रूप से अच्छा किया है। विपक्ष पार्टी ने कहा है कि करोड़पति बनाने का सपना काल्पनिक है। सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के महासचिव जैकोब खालिग ने सत्ताधारी पार्टी के नेताओं पर यह आरोप लगाया कि वे सभी भ्रष्टाचार में गले तक डूबे हुए हैं, इसलिए वे करोड़पति बन गए। दो-तीन साल पहले जब चामलिंग के खिलाफ आरोप लगे थे तो सरकार ने सीबीआई को उनकी संपत्ति की जांच की अनुमति नहीं दी थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 7, 2014, 14:36