Last Updated: Sunday, April 27, 2014, 14:51
दुबई में स्थित दुनिया की सबसे बड़ी गगनचुंबी इमारत बुर्ज खलीफा को भूल जाइए। अब नई सनसनी यह है कि चीन में एक ऐसी लिफ्ट बनाई जा रही है जो आपको 95वीं मंजिल तक सिर्फ 43 सेकेंड में पहुंचा देगी। चीन के क्वांगचो में 111 मंजिल की गगनचुंबी इमारत में जापानी कंपनी हिताची दो ऐसी लिफ्ट बना रही है जो 95वीं मंजिल तक 43 सेकेंड में दनदनाती हुई ले जाएगी।