Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 22:59
हाल ही में घातक हमले के शिकार पाकिस्तान के लोकप्रिय समाचार एंकर हामिद मीर ने आज कहा कि उन्हें राष्ट्रपोषित और गैर राष्ट्रपोषित तत्वों सहित खुफिया एजेंसी आईएसआई से खतरा है। पत्रकार की ओर से उनके भाई आमिर मीर ने एक बयान पढ़ा जिसमें हामीद मीर कहते हैं कि हाल ही में खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि वह ‘हिट लिस्ट’ में हैं।