Last Updated: Tuesday, February 4, 2014, 15:22
पॉर्न स्टार सनी लियोन हालांकि इस बात पर अब जोर देती हैं कि वह अपनी एडल्ट इमेज को भूलना और इससे दूर जाना चाहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी आने वाली फिल्म पॉर्न वेबसाइटों पर धूम मचा रही है। गौर हो कि सनी को एकता कपूर की फिल्म `रागिनी एमएमएस 2` से काफी उम्मीदें हैं और `रागिनी एमएमएस 2` का ट्रेलर जारी हो गया है।