Last Updated: Wednesday, February 26, 2014, 09:25
जानेमाने अमेरीकी लेखक मार्क ट्वेन ने लिखा है- बनारस इतिहास से भी पुरातन है, परंपराओं से भी पुराना है, किंवदंतियों से भी प्राचीन है, और इन सबको इकटट्ठा कर दें तो उस संग्रह से भी दोगुना प्राचीन है। यह देश के उन चुनिंदा शहरों में शुमार होता है जहां पौराणिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक विरासत कुदरत के अनमोल धरोहरों के बीच सदियों से पुष्पित-पल्लवित हो रहे हैं।