Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 16:57
राहील शरीफ पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख बन गए हैं। सेना के सर्वोच्च पद पर राहील की नियुक्ति तो नई है लेकिन सेना वही पुरानी है जिसके साथ भारत को आगे निपटते रहना है। वरिष्ठता क्रम में दो जनरलों की अनदेखी कर राहील को देश का 15वां चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बनाया गया है। वरिष्ठ जनरलों की अनदेखी किया जाना पाकिस्तान में नई बात नहीं है। पाकिस्तान के अब तक के सैन्य इतिहास में केवल दो बार वरिष्ठता को वरीयता देने के सिद्धांत का पालन किया गया है। बहरहाल, नए सेना प्रमुख की नियुक्ति तो होनी थी, वह हो गई।