Last Updated: Monday, July 1, 2013, 00:16
एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) के अध्यक्ष पद पर फिर से आसीन होने की कवायद में लगे सुरेश कलमाड़ी को इस महाद्वीपीय संस्था की सोमवार से यहां शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक (कांग्रेस) के दौरान चुनावों में कतर के दहलान जुमा अल हमद की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा।