Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 11:16
अभिनेत्री केटी होम्स अपनी छह साल की बेटी सूरी से फैशन के बारे में राय मांगा करती हैं। अपने पति टॉम क्रूज के साथ अपनी बेटी सूरी को पाल रहीं केटी का कहना है कि उनकी यह छोटी सी बिटिया इन चीजों पर खास ध्यान देती है। वह अक्सर केटी को बताती है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए।